कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवाने के बाद व्हाइट हाउस आ चुके अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रैलियां करने की इच्छा जताई है. ट्रंप के डॉक्टर ने कहा है कि वह शनिवार तक सार्वजनिक जीवन में लौट सकते हैं.
ट्रंप और मेलानिया पिछले हफ्ते कोविड-19 से पीड़ित पाए गए थे. उन्हें इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. डॉक्टरों ने कहा कि राष्ट्रपति को पिछले हफ्ते शुक्रवार से ही बुखार नहीं है.
” मैं तैयार हूं, रैलियां करना चाहता हूं.”
गुरुवार रात को व्हाइट हाउस में डॉक्टर डॉ सीन कॉनले ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप का कोविड-19 के लिए डॉक्टरों के दल द्वारा बताया गया इलाज आज पूरा हो गया. राष्ट्रपति के संक्रमित होने के बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और इस शनिवार को इसके दस दिन पूरे हो जाएंगे. मेरा अनुमान है कि तब (शनिवार तक) उनका सार्वजनिक जीवन में लौटाना सुरक्षित होगा.’’
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और रैलियां करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा, बहुत अच्छा बल्कि एकदम बढ़िया महसूस कर रहा हूं. मैं तैयार हूं, रैलियां करना चाहता हूं.’’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal