भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) के एक दिन के भीतर 45 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या लगभग 91 लाख हो गई है। वहीं महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 85 लाख हो गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की अब दर 93.6 फीसद पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजेजारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90 लाख 95 हजार 807 मामले हो गए हैं। 24 घंटे के भीतर संक्रमण से 501 लोगों की मौत हुई जिसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 33 हजार 227 हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की दर कम होकर 1.46 फीसदी रह गई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लाख 40 हजार 962 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.92 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक 21 नवंबर तक 13 करोड़ 17 लाख 33 हजार 134 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 10 लाख 75 हजार 326 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal