हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. सांपला नगर पालिका चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सोनू वाल्मीकि को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूजा ने बीजेपी को हराया. पूजा को 6428 वोट, जबकि सोनू वाल्मीकि को केवल 2468 वोट मिले.

हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. अंबाला में 56.3 फीसदी, सोनीपत में 57.7 फीसदी, पंचकूला में 55.4 फीसदी, रेवाड़ी नगर परिषद में 69.2 फीसदी, सांपला नगरपालिका में 81.5 फीसदी, धारुहेड़ा में 73.8 फीसदी और उकलाना में 79.2 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे.
हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है. सोनीपत, पंचकूला व अंबाला नगर निगम, रेवाड़ी नगर परिषद, सांपला, धारुहेड़ा और उकलाना नगरपालिका के चुनाव हुए हैं. ये मेयर, नगर परिषद व नगरपालिका अध्यक्ष का सीधा चुनाव हुआ है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal