आशंका के मुकाबले संक्रमण के बेहद कम मामले आये सामने, कोरोना प्रबन्धन पर जमकर हुई तारीफ
लखनऊ। योगी सरकार का कोविड-19 प्रबन्धन देश और दुनिया में कोरोना से निपटने का सबसे अचूक मॉडल बन गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और दुनिया भर की तारीफ के बाद अब 2020-21 के आर्थिक सर्वे में भी योगी सरकार का डंका बज गया है। शुक्रवार को जारी आर्थिक सर्वे में योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की जमकर तारीफ हुई है। आर्थिक सर्वे में माना गया है कि अपने शानदार प्रबंधन के दम पर योगी सरकार उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रसार रोकने में सफल साबित हुई। सर्वे में यह भी उल्लेख किया गया है कि महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिया गया लॉकडाउन का त्वरित निर्णय प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने में काफी प्रभावी रहा। आर्थिक सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक रूप कोरोना के प्रसार की जितनी बड़ी आशंका की जा रही थी उससे बहुत कम मामले सामने आए हैं।
690 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर के घनत्व वाले प्रदेश की सरकार महामारी के प्रसार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने में सफल रही, जिसके कारण भारत की स्थिति दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कोरोना से लड़ाई में काफी मजबूत रही। कोरोना प्रबन्धन को लेकर योगी सरकार के मॉडल की दुनिया भर में सराहना हो रही है। डब्ल्यूएचओ समेत दुनिया के कई देश यूपी के कोरोना प्रबन्धन की तारीफ कर चुके हैं। सबसे बड़ी जनसंख्या वाले प्रदेश में महामारी के दौर में गरीबों, मजदूरों और किसानों को चिकित्सा, सुरक्षा, रोजगार और भरण पोषण की व्यवस्था करने के योगी सरकार के माडल की दुनिया मुरीद है। देश में कोरोना जांच करने के मामले में भी उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन है। राज्य में अब तक 2.77 करोड़ से अधिक कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। कोविड वैक्सीनेशन के मामले में भी उत्तर प्रदेश देश में सबसे अव्वल है। राज्य में टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4.63 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal