लुधियाना में ट्रेनों का परिचालन जारी, बस सेवा बाधित होने से यात्री हुए परेशान

कृषि बिल के खिलाफ और किसानों के समर्थन में विभिन्न पार्टियों द्वारा शनिवार को चक्का जाम किया गया। इसी कड़ी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से वेरका मिल्क प्लांट के सामने फिरोजपुर रोड पर धरना प्रदर्शन कर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। करीब 3 घंटे तक बसें बाधित रही और लोग परेशान रहे। इसी तरह जालंधर की ओर से आने वाली बसें नहीं आई और दिल्ली की ओर से आने वाली बसें भी नहीं पहुंची, जिस कारण बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों के इंतजार में घंटों परेशान रहना पड़ा।

वहीं जिले से ट्रेनों का परिचालन निरंतर जारी रहा। लुधियाना के स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने बताया कि किसान के समर्थन में जो चक्का जाम हुआ है, उसका ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा। दिल्ली से आने वाली ट्रेन जम्मू तवी और अमृतसर से जाने वाली ट्रेनें निरंतर चलती रही।

यात्रियों का आवागमन जारी रहा। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन सफर करने के लिए रूटीन में आते रहे और ट्रेनों का आवागमन जारी रहा। बस स्टैंड पर यात्री पुखराज शर्मा रंजीत सिंह गुरमेल सिंह ने बताया कि बसों का परिचालन नहीं होने से उन लोगों का सफर अधर में लटक चुका है और जरूरी काम ठप हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com