गोंडा। उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही लाभार्थियों को उनका हक प्रदान करने के सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गोंडा में रहेंगे। यहां पर उनका वन ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 मई को 11 बजे गोंडा में मनकापुर के वन ग्राम में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां पर चार वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करेंगे। इसके साथ ही उनका 122 वनटांगियों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने के साथ ही हर परिवार को दस-दस बीघा कृषि भूमि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री कल गोंडा को मेडिकल कालेज का तोहफा भी दे सकते हैं। उनके कार्यक्रम की पुष्टि जिलाधिकारी जेबी सिंह ने की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal