देश में कोरोना की स्थिति भयावह हो चुकी है। कोरोना की दूसरी लहर काफी तेज है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। कोरोना के खिलाफ इस जंग को जारी रखने के लिए सरकार की ओर से कई अहम निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की ओर से सभी केंद्रीय मंत्रालयों से अपने नियंत्रण में आने वाले सभी अस्पतालों के अंदर अलग से ‘डेडिकेटेड कोविड केयर वार्ड’ बनाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों को अपने नियंत्रण के तहत आने वाले अस्पतालों को निर्देश जारी करने या COVID देखभाल के लिए अस्पतालों के भीतर समर्पित अस्पताल वार्ड या अलग ब्लॉक स्थापित करने की सलाह दी है। इसके बाद इन अस्पतालों/ब्लॉकों का विवरण जनता को प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
देश में कोरोना के दो लाख से अधिक नए मामले
बढ़ते प्रकोप के बीच कोरोना महामारी ने अब एक और रिकार्ड बनाया है। पहली बार 24 घंटों में देश में कोरोना के 2.17 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1.42 करोड़ से अधिक हो गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख से अधिक है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal