भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकार है, जबकि इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 4-1 की जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत 125 अंकों के साथ की थी, लेकिन सीरीज गंवाने के बाद उसके 115 अंक रह गए हैं.
भारत को मंगलवार को समाप्त हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 118 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उसने इंग्लैंड को सीरीज 1-4 से गंवा दी.
जो रूट की इंग्लैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे है. इन दोनों टीमों के 106 अंक हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दशमलव अंक में बेहतर स्थिति में होने के कारण दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं, जिससे इन चार टीमों के बीच अब सिर्फ पांच अंकों का अंतर है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal