नहीं रुक रही रेमडेसिवीर की चोरबाजारी, कर्नाटक में 90 लोगों को लिय गया हिरासत में

कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शनों को कालाबाजार में बेचने के आरोप में कर्नाटक में 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूद ने एक ट्वीट कर बताया कि नकली रेमडेसिविर की पैकेजिंग करने के लिए 38 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उक्त कार्रवाइयां किस अवधि के दौरान की गई।

महानिदेशक ने बताया कि उक्त गिरफ्तारियां उन लोगों को पकड़ने के अभियान का हिस्सा हैं जो इस कठिन समय में गैरकानूनी तरीके से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कर्नाटक में रेमडेसिविर की मांग अचानक बहुत बढ़ गई है।

राज्यों को रेमडेसिविर के 16.5 लाख वाइल का आवंटन

केंद्र ने बुधवार को सूचित किया कि तीन मई से नौ मई के बीच राज्यों को रेमडेसिविर के 16.5 वाइल का आवंटन किया गया है। एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने एक बैठक की अध्यक्षता की और कोरोना के इलाज में जरूरी दवाओं और अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com