लखनऊ : ग्रुप कैप्टन पूरन देव ओझा ने 31 मई 2021 को ग्रुप कैप्टन प्रशांत प्रेमानंद देसाई से वायु सेना स्टेशन भवाली के स्टेशन कमांडर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत औपचारिक सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। ग्रुप कैप्टन पूरन देव ओझा सैनिक स्कूल बीजापुर के पूर्व छात्र है। वह वीवीटी विश्वविद्यालय बेलगाम से कंप्यूटर विज्ञान में बीई, सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में एमबीए और आईआईएससी बैंगलोर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर हैं। वह डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज बांग्लादेश के पूर्व छात्र भी हैं। उन्हें 03 जनवरी 2003 को भारतीय वायु सेना की एई (एल) शाखा में कमीशन दिया गया था। कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए, उन्हें 2010 में वायु सेना प्रमुख द्वारा टिप्पणी की गई थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal