मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज ड्रा कराई

मलान और डी कॉक के शतक, दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज ड्रा कराई

डबलिन। जानेमन मलान (नाबाद 177) और क्विंटन डी कॉक (120) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 225 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए आयरलैंड को शुक्रवार को 70 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा करा ली।

वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था जबकि आयरलैंड ने दूसरा वनडे 43 रन से जीतकर दक्षिण अफ्रीका को चौंका दिया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में अपना पूरा नियंत्रण दिखाते हुए सीरीज बराबर करा ली। दोनों टीमें अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज 19 जुलाई से खेलेंगी।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक के बीच 225 रन की साझेदारी हुई। जानेमन मलान ने 169 गेंद में 177 रन (16 चौका, छह छक्का) की पारी खेली। वहीं क्विंटन डी कॉक ने 91 गेंद में 120 रन (11 चौका, पांच छक्का) बनाये। वान डेर डसेन ने 30 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 346 रन बनाये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 92 रन के स्कोर पर छह विकेट गवां दिये, मगर इसके बाद कर्टिस केम्फ और सिमी सिंह ने 104 रन की साझेदारी की। केम्फ 54 रन बनाकर आउट हुए। सिमी सिंह ने नाबाद 100 रन (91 गेंद) की पारी खेली। आयरलैंड की पूरी टीम 47।1 ओवर में 276 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

जानेमन मलान ने कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा:

अपनी 177 रनों की पारी के दौरान खेले गए गेंदों की संख्या के दम पर मलान ने जैक्स कैलिस का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जानेमन मलान द्वारा खेली गई गेंदें साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे क्रिकेट इतिहास की एक पारी में खेली गई सबसे ज्यादा गेंदें हैं। पहले यह रिकॉर्ड टीम जैक्स कैलिस के नाम था। उन्होंने साल 2006 में भारत के खिलाफ हुए एक वनडे मुकाबले में 160 गेंदों का सामना किया था।

दक्षिण अफ्रीका के लिये दूसरी बड़ी पार्टरनशिप:

दक्षिण अफ्रीका के लिये ओपनर जानेमन मलान और डी कॉक ने 225 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के लिये यह दूसरी बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। साल 2000 में हर्शेल गिब्स और गैरी कर्स्टन ने भारत के खिलाफ 235 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो गया। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, वहीं दूसरे मैच में आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 43 रन से मात दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com