
पटना। पिछले महीने लोक जनशक्ति पार्टी के पांच सांसदों को साथ लेकर लोजपा पर अधिकार कर मोदी कैबिनेट में जगह बनाने वाले पशुपति कुमार पारस लोजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष को पस्त करने की जैसे ठान ही ली है। पारस अब अपने खेमे को मजबूत करने में जुटे है। पारस ने इसके लिए एक योजना तैयार किया हैं। इसके तहत वह बिहार के हर जिले में एक-एक कर खुद दौरा करेंगे। यानि पारस एक बार फिर चिराग को उन्हीं के तरीके से जवाब देने वाले है क्योंकि इससे पूर्व जनता के दिल में जगह बनाने के लिए चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले आशीर्वाद यात्रा की थी। ऐसे ही केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार के एक एक जिले में जायेंगे और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। इसलिए पशुपति ने बिहार के सभी जिलों में दौरा करने का एलान किया है।
लोजपा के पारस खेमे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 15 अगस्त के बाद पटना आयेंगे। बिहार आने के बाद पशुपति जिलों में कार्यकर्ताओं के बीच ही ज्यादा रहेंगे और जिले के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे। लोजपा (पारस) खेमे के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की नवगठित प्रदेश कमेटी और जिलाध्यक्षों की बैठक एक अगस्त को पार्टी कार्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज करेंगे।पशुपति कुमार पारस के बिहार दौरे को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal