
लखनऊ। राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी व अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल रेफरी मो.तौहीद को अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ, भारत के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए (खेल प्रमोशन) अटल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गोवा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने मो.तौहीद को ये पुरस्कार प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि के बाद भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं टैनीकोइट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव तेजराज सिंह नेें केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में बधाई दी। बताते चले कि मो.तौहीद 2019 में कांस्य पदक विजेता बालक जूनियर टीम के सहायक कोच व कांस्य पदक विजेता बालक सब जूनियर टीम के कोच थे। मो.तौहीद की कोचिंग में यूपी की टीम ने 2020 में 23 वर्ष बाद सीनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal