कोरोना के मामलों में कमी, देश में मिले 27 हजार नए मरीजों में 15 हजार अकेले केरल से

कोरोना के मामलों में कमी, देश में मिले 27 हजार नए मरीजों में 15 हजार अकेले केरल से

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 27 हजार, 176 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार, 876 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं, जहां इस दौरान 129 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 284 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 38 हजार 012 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण दर में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत हो गया है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 33 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इससे अब तक कुल चार लाख, 43 हजार, 213 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 51 हजार, 87 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 25 लाख, 22 हजार 171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.62 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 60 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 75 करोड़, 89 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com