नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिन पहले हुई हिंसक घटना और तनाव की वजह से दिल्ली पुलिस राजधानी के संवेदनशील इलाकों में खास तौर से सावधानी बरत रही है। ईद के मद्देनजर दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनात किया गया था। नॉर्थ जिले के सदर बाजार थाना इलाके में तैनाती के दौरान बिना बताए अपने ड्यूटी से गायब रहने पर 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार निलंबित किए गए यह सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन के बताए जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर जिले के नॉर्थ जिले के डीसीपी से पुष्टि करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने इस कार्रवाई को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
जानकारी के मुताबिक ईद के दौरान दिल्ली के तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। नॉर्थ जिले के सदर बाजार थाना इलाके भी काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। जिसके लिए थाने की पुलिस बल के साथ ही तीसरी बटालियन की पुलिसकर्मियों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया था। ईद के दिन सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास जब पुलिस अधिकारी तैनाती स्थल पर पहुंचे तो यह पुलिसकर्मी अपने स्थान से लापता पाए गए। पता चला कि वे बिना बताए ही अपनी ड्यूटी से चले गए। इसके बाद ड्यूटी से गैर हाजिर रहने के आरोप में 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal