
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल अपने चण्डीगढ़ भ्रमण के क्रम में कल 9 जून, 2022 को उत्तर प्रदेश के 09 कुलपतियों के साथ पंजाब, विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ का भ्रमण करेंगी। राज्यपाल जी इस दौरान पंजाब विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और छात्रावासों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की व्यवस्था, एल्युमनी हाउस, बोटैनिकल गार्डन, होटल मैनजेमेंट, शोध प्रयोगशालों और इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित विभिन्न परिसरों का भी अवलोकन करेंगी। इस दौरान वे वहां के छात्रों से शोध और नवाचार में किए जा रहे प्रयोगों के बारे संवाद भी करेंगी।

ज्ञात हो पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ नैक द्वारा ‘ए’ श्रेणी में वर्गीकृत है, राज्यपाल जी के साथ आए प्रदेश के कुलपतिगण इन संस्थानों की व्यवस्थाओं का अध्ययन करने गए हैं। जिससे वहां पर जो अच्छी व्यवस्थाएं हैं, उन्हें अपने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में लागू कराया जा सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal