
लखनऊ। 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने सीएटीसी-217 को सफलतापूर्वक पूरा किया। शिविर का आयोजन ला मार्टिनियर कॉलेज में 12 जून 2022 से 21 जून 2022 तक किया गया था। लखनऊ एनसीसी ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के मार्गदर्शन में सफल कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप कमांडेंट विंग कमांडर प्रवीण तिवारी के अनुसार, 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के 30 कर्मचारियों के साथ कुल 470 कैडेट शिविर में शामिल थे, कैडेटों को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, माइक्रोलाइट पर उड़ान, रेंज में फायरिंग और विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया था। 21 जून 2022 को ला-मार्टिनियर कॉलेज में शिविर सफलतापूर्वक समाप्त हुआ, सभी कैडेटों को शिविर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 2020 में कोविड की शुरुआत के बाद आयोजित 10 दिनों का यह प्रमुख शिविर था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal