प्रयागराज। सीबीआई की टीम ने बीतीरात को माफिया अतीक अहमद के करीबी हमजा अंसारी को करेली से गिरफ्तार किया है। लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल के अपहरण मामले में फरार चल रहे हमजा अंसारी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हुआ था।
व्यापारी का अपहरण करके दिसम्बर 2018 को देवरिया जेल ले जाकर माफिया अतीक अहमद के सामने पिटाई का मामला दर्ज किया गया है। मामले में माफिया अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद समेत 12 लोग आरोपी बनाए गए हैं।
इस मामले में हमजा अंसारी और अतीक अहमद का बड़ा बेटा फरार है। सीबीआई टीम ने बीतीरात को हमजा अंसारी को करेली से गिरफ्तार कर देर रात उसे अपने साथ ले गई। पूछताछ के बाद उसे सीबीआई कोर्ट में पेश किया जायेगा। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया उसके खिलाफ सीबीआई कोर्ट से वारंट जारी था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal