नासिक। नासिक जिले के येओला तालुका के चिचोंडी एमआईडीसी इलाके में मंगलवार रात एक अफगानी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह हत्या संपत्ति विवाद को लेकर हुई है। मामले के आरोपित अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने बताया कि अफगानिस्तान निवासी सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की हत्या उसी के ड्राइवर ने संपत्ति और पैसे के लिए की है। यहां शरणार्थी होने के कारण वह संपत्ति नहीं खरीद सकता था। इसलिए संदिग्धों के नाम पर वाहन और संपत्ति खरीदी गई थी। मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले का मुख्य संदिग्ध ड्राइवर और अन्य तीन आरोपित फरार हैं। पुलिस टीम फरार संदिग्धों की तलाश कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal