कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र में खाली प्लाट में एक बुजुर्ग महिला का शव शनिवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कानपुर आउटर के नरवल क्षेत्र में शनिवार सुबह एक खाली पड़े प्लाट में 68 वर्षीय महिला का शव पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नरवल थाने की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से थर्रेपाह गांव निवासी शिवकली उम्र लगभग 68 वर्ष के रूप में की गई। उधर, खबर मिलते मृतक के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए।
खाली प्लाट में महिला के शव मिलने की सूचना पर सदर क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवार के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि वह चल नहीं पाती थी। सीओ ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोंट नहीं मिली है, लेकिन कोई आरोप परिजन लगाते हैं तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal