
(वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रैफिक निदेशालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए आँकड़े के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित बताई गई हैं। वाराणसी में संचालित सड़क सुरक्षा महा अभियान में 6 महीनों के आकड़ों के अनुसार रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि योगी आदित्यनाथ जी के प्रदेश में ट्रैफिक सेफ्टी के विजन को साकार करने के लिए डीजीपी मुख्यालय के निर्देशन में संचालित सड़क सुरक्षा महा अभियान कुशलता से संचालित किया गया है।
बता दें कि 1 जनवरी से 30 जून 2022 तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटना में 51.28 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 52.58 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 39.96 प्रतिशत कमी आई है।
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने स्पष्ट किया है कि इस अभियान के तहत लक्ष्य रखा गया था कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायल व्यक्तियों और सड़क हादसों में मृत्यु दर में कमी लाना है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बहु आयामी कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उसी ब्लू प्रिंट पर काम करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात विंग के प्रभारी एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी और उनकी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal