
- गोरखपुर में पहली बार हो रहा अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यशाला का आयोजन
- दो तकनीकी सत्रों में होगा बाघ संरक्षण को लेकर विशद मंथन
गोरखपुर, 28 जुलाई। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा गोरखपुर में पहली बार ‘अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस-2022’ पर ‘बाघ संरक्षण हेतु अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होने वाली कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली संबोधित करेंगे।
इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डॉ अरुण कुमार सक्सेना, राज्यमंत्री वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग केपी मलिक, फिल्म अभिनेता रणदीप हुडा, सांसद रवि किशन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय बाघ विशेषज्ञ सेक्रेटरी जनरल ग्लोबर टाइगर फोरम डॉ राजेश गोपाल, सेक्रेटरी जनरल विश्व प्रकृति निधि भारत रवि सिंह, अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह, सचिव आशीष तिवारी एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष ममता संजीव दूबे भी शामिल होंगी।
इस दौरान द हैबीटेट ट्रस्ट द्वारा बाघ संरक्षण एवं अन्य कार्यों के लिए वन विभाग उत्तर प्रदेश के साथ साझेदारी की घोषणा की जाएगी। कार्यशाला में दो तकनीकी सत्रों में बाघ संरक्षण को लेकर अंतरसीमावर्ती सहयोग व विविध आयामों पर विशदमंथन किया जाएगा। गोरखपुर में बाघ संरक्षण को लेकर होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला को भव्य बनाने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केपी दूबे, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार एवं शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन गुरुवार शाम तक तैयारियों को धार देने में जुटे रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal