
एनसीआर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में राज्य राजधानी क्षेत्र गठित करने का निर्णय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दे दिया है कि ‘उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र’ के लिए लखनऊ व आसपास के जिलों को शामिल कर प्रस्ताव तैयार करें।
सीएम योगी ने साथ ही कहा है कि यूपी में भूमाफिया स्वीकार नहीं है, भूमाफियाओं के खिलाफ विकास प्राधिकरण व नगरीय निकाय और तेज कार्रवाई करें।
सीएम योगी ने 2 सितंबर को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की और इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध नशे के धंधेबाजों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया है। इसके तहत एक सप्ताह तक अवैध शराब, स्मैक, ड्रग्स, हुक्काबार के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया है।
आंकड़ों की बात करें तो बिहार बॉर्डर से सटे देवरिया जिले में अवैध शराब का कारोबार पहले नम्बर पर जबकि गोरखपुर जोन के बॉर्डर का जिला गोंडा दूसरे नम्बर पर है। वहीं नेपाल बॉर्डर से सटा महराजगंज इस मामले में तीसरे नम्बर पर है। उसके बाद बहराइच और सिद्धार्थनगर का नम्बर आता है। बार्डर से लगे जिले में ही अवैध शराब का कारोबार टॉप 5 में है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal