उन्नाव। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को उन्नाव के एक ग्रुप के स्लाटर हाउस के ऑफिस और ठिकानों में छापेमारी की। इससे ग्रुप से जुड़े मीट कारोबारियों जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। उन्नाव के अलावा आगरा में भी मीट कारोबारी व पूर्व बसपा विधायक के आवास व कई ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी जारी है।
आयकर विभाग की टीम ने एचएमए ग्रुप के स्लाटर हाउसों के ऑफिस और ठिकानों में एक साथ छापेमारी की है। इस कार्रवाई में 20 से ज्यादा जांच अधिकारी इन हाउस में छापेमारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले में एचएमए ग्रुप के नाम से मीट का बड़ा कारोबार है। इस कारोबार से जुड़े लोगों ने टैक्स में हेर-फेर की जानकारी मिलने पर आयकर ने यह कार्रवाई की है। उधर, आगरा में पूर्व बसपा विधायक व एचएमए मीट ग्रुप के जुल्फिकार अहमद भुट्टो के आवास व कार्यालय के साथ कई ठिकानों पर आयकर की कई टीमों ने एक साथ छापेमारी की है। कार्यवाही के चलते पुलिस बल भी तैनात है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal