- सीएम बनने के बाद अबतक 92 बार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके हैं योगी
- मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से किया पूजन-अर्चन
वाराणसी, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। सीएम प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होने से पहले काशी के दोनों बड़े मंदिरों में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने षोडषोपचार विधि से श्रीकाशी विश्वनाथ का पूजन अर्चन किया। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद अबतक 92 बार विश्वनाथ दरबार में मत्था टेक चुके हैं। उन्होंने इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन किया और दुनियाभर से आने वाले आस्थावान सनातनधर्मियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आगामी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal