केजीएमयू के दीक्षान्त समारोह में डा. महविश अहमद को मिले सर्वाधिक 13 गोल्ड मेडल

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का 18 वाँ दीक्षान्त समारोह शुक्रवार को अटल बिहारी बाजपेई कन्वेंशन सेन्टर में संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न दीक्षान्त समारोह में 41 मेधावियों को मेडल प्रदान किये गये।

इस वर्ष केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट और यूनीवर्सिटी गोल्ड मेडल एमबीबीएस की छात्रा महविश अहमद को मिला है। महविश अहमद को 13 गोल्ड मेडल, दो बुक प्राइज और दो सिल्वर मेडल प्रदान किये गये हैं।

केजीएमयू के गठिया रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.के.दास को गोल्ड व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दीक्षांत समारोह में पद्मश्री व बीसी राय अवार्डी डाॅ. अनिल कोहली को डीएचसी की उपाधि प्रदान की गयी।

इस अवसर पर केजीएमयू के कुलपति ले.बिपिन पुरी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से राज्यपाल को अवगत कराया। दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.एन.शंखवार और डा. संतोष कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com