कानपुर। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले छह दिनों में कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। इसकी वजह से स्थानीय स्तर पर गरज-चमक, तेज हवाओं एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी शुक्रवार को मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि मौसम में आए परिवर्तन की वजह से किसान भाइयों को आगाह किया जाता है कि खेत में पकी फसलों की कटाई, सिंचाई, बुवाई, कीटनाशक, रोग नाशक का कार्य अभी न करें और कटी हुई फसलों को एकत्र कर पॉलिथीन से ढक कर फसलों को सुरक्षित कर ले।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधियां बदल गई हैं। समुद्र की सतह पर जो हलचल मची तो नम हवाएं बह चलीं हैं। इससे चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी तक पहुंच गई हैं।
राजस्थान की तरफ से आने वाली नम और शुष्क हवाएं जब मिश्रित हुईं तो बादल बन गए। इस स्थिति में बनने वाले बादल तेज बारिश नहीं लाते, सिर्फ रिमझिम पानी गिरता है। लेकिन इस मौसम में ओले और बिजली गिरती है।
19 मार्च तक उप्र में बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय के मुताबिक यूपी में बारिश का मौसम 19 मार्च तक रह सकता है। जलवायु परिवर्तन का ऐसा ही असर होता है। मौसमी गतिविधियां बहुत तेजी से बदल जाती हैं। उन्होंने बताया कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तो बना ही हुआ है, इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी आ गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal