कूचबिहार: कूचबिहार जिले के सीतलकुची के अस्पताल पाड़ा इलाके में शुक्रवार तड़के तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय पंचायत सदस्या निर्मला बर्मन सहित उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पंचायत सदस्या निर्मला बर्मन अपने पति विमल बर्मन और दो बेटियों के साथ अस्पताल पाड़ा इलाके में रहती थीं।
शुक्रवार सुबह उनके घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े तो देखा पंचायत सदस्य निर्मला बर्मन उनके पति विमल बर्मन और उनकी दो बेटियां खून से लथपथ पड़ी हुई हैं। स्थानीय लोग तत्काल सभी को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने निर्मला बर्मन और उनके पति विमल बर्मन को मृत घोषित कर दिया। इलाज के दौरान निर्मला की एक बेटी की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज गंभीर हालत में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। संदेह के आधार पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal