कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार आधीरात बाद करीब 1ः30 बजे तेज रफ्तार एसयूवी कार ने सड़क पर कहर बरपाया। सबसे पहले इस कार ने लाल बत्ती होने पर सिग्नल पर खड़े एक बाइक सवार को हिट किया। इसके बाद ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। यह हादसा लेक टाउन थाना अंतर्गत दमदम पार्क मोड़ पर हुआ। पुलिस ने सोमवार सुबह हादसे का विवरण साझा किया।
पुलिस का कहना है कि एसयूवी की ट्रक से टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें सवार पांच लोगों में से सामने सीट पर बैठे ड्राइवर और एक महिला कांच तोड़कर बाहर बोनट पर आ गिरे। दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। एसयूवी का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटनास्थल पर ही बाइक सवार की भी मौत हो गई थी। कार सवार एक अन्य व्यक्ति का शव कार से निकाला गया।
पुलिस का कहना है कि घायलों में से एक ने सोमवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य घायल की लत गंभीर है। ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal