झांसी। माफिया अतीक अहमद का पांच लाख का इनामी बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसटीएफ की अशद के साथ गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ हुई है। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया है। हालांकि अभी तक पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ कहने को तैयार नहीं है। असद, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।
अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया है। उसके अलावा एक और बदमाश गुलाम को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है। झांसी में यूपी एसटीएफ की यह बड़ी कार्रवाई हुई है। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि इन लोगों की घेराबंदी हुई तो असद और गुलाब फायरिंग करने लगे। इस पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों मारे गए। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से विदेश में बने हथियार बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन लोगों के पीछे हमारी टीम डेढ़ महीने से जुटी हुई थी और आज जाकर हमें बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी 5 मिनट के फासले से ये दोनों लोग मिस हो गए थे और चकमा देकर भाग निकले थे। उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद का बेटा असद वॉन्टेड था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। इसी केस में गुलाम भी वॉन्टेड था। अतीक अहमद के 5 बेटों में से असद तीसरे नंबर का था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal