इस वर्ष जेष्ठ माह में चार बड़े मंगल होंगे

ज्योतिषाचार्य एस0एस0 नागपाल

बड़ा मंगलवार हर साल ज्येष्ठ मास में मनाया जाता है। बड़ा मंगल के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरुप की पूजा की जाती है। इसलिए इसे बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। जेठ माह 6 मई से प्रारम्भ होकर 4 जून तक रहेगा ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल इस बार 9 मई को है इस दिन सिद्ध योग पड़ेगा दूसरा बड़ा मंगल 16 मई को है इस दिन सवार्थ सिद्धि योग प्रीति योग और एकादशी भी है तीसरा बड़ा मंगल 23 मई को है इस दिन रवि योग रहेगा चौथा बड़ा मंगल 30 मई को है इस दिन सिद्ध योग रवि योग, गंगा दशहरा भी है। मान्यता है कि इस दिन हनुमानजी की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति पर उनकी कृपा जल्दी होती है।

हनुमान जी कलयुग में सर्वाधिक पूजें जाने वाले देवता है। हनुमान जी भगवान शिव के अवतार है। इनकी पूजा तत्काल फल देने वाली है इन्हें संकटमोचन, ग्राम देवता के रूप में भी पूजा जाता है। माता सीता ने हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नवनिधि की प्राप्ति का वरदान दिया था ये शक्ति, तेज और साहस के प्रतीक है। हनुमान भक्त व्रत रख कर राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी का पूजन कर भजन- कीर्तन करते है और रामचरित मानस के सुन्दर काण्ड का पाठ करना बहुत लाभ दायक होता है। लाल वस्त्र , लाल चन्दन, लाल फूल, सिन्दूर चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लडडू और बूंदी से ये शीघ्र प्रसन्न होते है । ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की पूजा आराधना से मंगल ग्रह सम्बंधी दोष दूर होते हैे स्वास्थ्य लाभ, प्रापर्टी लाभ, कर्ज मुक्ति होती है शत्रु बाधा दूर होती है मुकदमो में विजय मिलती है भाईयों मित्रों का सहयोग मिलता है। शनि ग्रह की पीड़ा से मुक्ति होती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com