लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार राजबहादुर सिंह के आकस्मिक निधन से दुखी साथी पत्रकारों ने आज विधानसभा प्रेस रूम में एक शोक सभा का आयोजन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मौजूद पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रभु से प्रार्थना की कि वो दिवंगत आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान प्रदान करे। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज, अशोक सिंह, श्रीधर अग्निहोत्री, नीरज श्रीवास्तव, अब्दुल सत्तार, नीरज महरे, सुरेन्द्र अग्निहोत्रि, राकेश सिंह, अशोक चकलादर, अतीकुर्रहमान, आलोक द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, राघवेंद्र सिंह, गंगेश मिश्रा, तमन्ना फरीदी आदि मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal