लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को लखनऊ कोर्ट रूम शूटआउट में घायल हुई 18 महीने की बच्ची लक्ष्मी को देखने के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) पहुंचे। यह गोलीबारी बुधवार को हुई थी।
मुख्यमंत्री ने उसकी मां से बात की और बच्ची को चॉकलेट का एक बंडल दिया।
उन्होंने घटना में घायल हुए दो पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि वे घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें और अधिकारियों से चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में रहने को कहा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal