केकेआर के खिलाफ 500 या इससे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर तीसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 677 रन बनाए हैं. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल 615 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं. अब इनके बाद शिखर धवन ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

गौरतलब है कि धवन ने इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े. धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन रहा है. उन्होंने इस सीजन में 53 चौके और 12 छक्के भी जड़े हैं. अगर ओवर ऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो धवन ने 140 मैचों में 3998 रन बनाए हैं, जिसमें 32 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 95 रन रहा है.

बता दें कि हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए. इस दौरान धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब में कोलकाता ने क्रिस लिन और रोबिन उथप्पा की शानदार पारी की बदौलत 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान दिनेश कार्तिक ने नाबाद 26 रन बनाए.