रानीखेत में 20 जून 2023 से होगी सेना की भर्ती रैली 

लखनऊ :  भर्ती मुख्यालय (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड) के अंतर्गत भर्ती वर्ष 2023-24 की पहली रैली, ए आर ओ अल्मोड़ा द्वारा 20 जून 2023 से आरम्भ की जा रही हैं I भर्ती प्रक्रिया के बदलाव के बाद यह पहली भर्ती रैली होगी I इस वर्ष भी यह रैली कुमाऊँ रेजिमेंट सेंटर, रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित की जायेगी I लगभग एक महीने तक चलने वाली इस वर्ष की भर्ती रैली में ना सिर्फ कुमाऊँ के चार जिलों : अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल तथा उधमसिंह नगर के अग्निवीर भर्ती के अभ्यार्थियों का परिक्षण होगा बल्कि समस्त उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अभ्यार्थियों का सिपाही फार्मा, नर्सिंग असिस्टेंट एवं नर्सिंग असिस्टंट वेटरनरी की नियुक्ति के लिए भी चयन किया जायेगा I

इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए, सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक (भर्ती) आदित्य कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि अग्निवीर के समस्त श्रेणियों सिपाही जीडी, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निशियन, ट्रेडमैंन दसवीं आठवीं, नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टंट वेटरनरी तथा सिपाही फार्मा के चयन के लिए, ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में रहें अभ्यार्थियों की भर्ती रैली 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक आयोजित की जायेगी I

वर्ष 2023 से भर्ती की प्रक्रियां में बदलाव लाते हुए, भारतीय सेना ने ऑनलाइन परीक्षा को पहला चरण बनाया हैं I इस चरण में सफल होकर मेरिट में आने वाले अभार्थियों को शारीरिक चिकित्सा परिक्षण के लिए प्रवेश पत्र जारी किये जा चुके हैं I शारीरिक परीक्षा तथा चिकित्सकीय जांच के मध्य उनके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी I

सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा हाल ही में इस सिलसिले में नागरिक प्रशासन तथा सैन्य अधिकारीयों की बैठक में रैली के समस्त इंतजाम पुख्ता करने के लिए निर्णय लिए गए थे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीयों को डीएम कार्यालय द्वारा दिशानिर्देश भी जारी किये गए हैं I नागरिक प्रशासन की ओर से भर्ती रैली के समस्त इंतजाम और देखभाल के लिए रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जय किशन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं I सेना भर्ती रैली रानीखेत- 2023 का कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-

  • 20 से 27 जून 2023 – अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद हेतु अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के अभ्यार्थियों के लिए भर्ती होगी I
  • 28 से 29 जून 2023 – अग्निवीर लिपिक/ स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर आठवीं पास ट्रेडमैंन, अग्निवीर दसवीं पास ट्रेडमैंन पदों हेतु अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंग नगर के अभ्यार्थियों के लिए I
  • 03 जुलाई 2023 – सैनिक नर्सिंग असिस्टंट, सैनिक वेटरनरी पद हेतु ए आर ओ अमेठी, वाराणसी, लखनऊ, अल्मोड़ा और पिथोरागढ़ के अभार्थियों के लिए I
  • 04 जुलाई 2023 – सैनिक नर्सिंग असिस्टंट, सैनिक वेटरनरी पद हेतु ए आर ओ आगरा, बरेली, मेरठ और लैंसडाउन के अभार्थियों के लिए I
  • 07 जुलाई 2023 – सिपाही डी फार्मा पद हेतु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी I

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com