आपको बता दें इस वर्ष शासन ने 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। लेकिन गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इसे 26 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया था। अब राज्य सरकार ने एक बार फिर छुट्टियों को 02 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में रविवार, 25 जून 2023 को नोटिस जारी किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 02-07-2023 तक बढ़ाया जाता है।
विभाग ने कहा है कि 03 जुलाई 2023 से विद्यालय परिषद की ओर से 30 दिसंबर 2022 को जारी पत्र में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal