मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक विहार में बुधवार को छह साल के बच्चे को गोली मार दी गई। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपितों के घर पर पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सैनिक विहार निवासी सोनी सेना में सफाई कर्मचारी है। सोनी ने आरोप लगाया कि बच्चों को लेकर सोनी की कुछ समय पहले अपने पड़ोसी जयकरण से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में बुधवार को जयकरण सोनी के छह साल के बच्चे शिवम को अपने घर ले गया और उसके सिर में गोली मार दी। इससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोप है कि आरोपित की पत्नी शिवम को सोनी के घर के बाहर फेंककर फरार हो गई। शिवम के चीखने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो घटना का पता चला। परिजनों ने घायल शिवम को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपित के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। इससे पहले ही जयकरण अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो चुका था। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा अजय कुमार के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपित को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal