लखनऊ (ब्यूरो) : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय B.tech प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर के घोषित परीक्षा परिणाम में रामेश्वरम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट संस्थान का परीक्षा परिणाम लखनऊ की सभी शिक्षण संस्थाओं में सर्वोच्च रहा है।
इस अवसर पर चेयरमैन आर ई एस, आरपी शुक्ला, संस्थान के चेयरमैन, डॉo एसपी शुक्ला, इंजीनियर एसएस मिश्रा एवं संस्थान के निदेशक इंजीनियर एसएस राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं के साथ-साथ कर्मठ अध्यापकों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस मौके पर यहां मौजूद सभी ने एक साथ प्रण लिया, हम सब कठोर परिश्रम करते हुए रामेश्वरम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट संस्थान को बुलंदियों पर स्थापित रखेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal