लखनऊ : शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता फोरम ने लखनऊ निवासी वरिष्ठ नागरिक महेंद्र कुमार अग्रवाल के इलाज के मामले में सहारा अस्पताल, लखनऊ से जवाब माँगा है। यह आदेश फोरम के अध्यक्ष जस्टिस अख्तर हुसैन खान ने याची की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर को सुनने के बाद किया। नूतन ने बताया कि 65 वर्षीय अग्रवाल 13 जनवरी 2018 को सांस लेने की तकलीफ के कारण सहारा अस्पताल में भर्ती हुए जहाँ वे 16 जनवरी तक रहे। इस दौरान वे इलाज से पूरी तरह असंतुष्ट रहे और उनका यह आरोप है कि उन्हें न सिर्फ गलत इलाज किया गया बल्कि तमाम दवाओं एवं जाँच के नाम पर काफी बढ़ा-चढ़ा कर पैसा वसूला गया। श्री अग्रवाल ने गलत इलाज करने, फर्जी बिल बनाने, शारीर पर हुई तमाम प्रकार की क्षति आदि के एवाज़ में सहारा अस्पताल से रु० 49.67 लाख का मुआवजा माँगा है, जिसमे राज्य फोरम ने आज सहारा अस्पताल को नोटिस जारी किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal