पटना। बिहार में लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र में सोमवार को पंजाबी मोहल्ला में प्रेम प्रसंग के चलते की गई अंधाधुंध फायरिंग में एक परिवार के छह लोगों को गोली लगी। इनमें से दो की मौत हो गई है। डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार और एएसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं।
इस गोलीबारी में शशिभूषण झा के दो बेटों चंदन झा एवं राजेंद्र झा की मौत होने की पुष्टि हुई है। शशिभूषण झा, इनके एक और बेटे दुर्गा झा, बहु लवली देवी पत्नी राजनंदन झा एवं प्रीति देवी पत्नी कुंदन झा जख्मी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले आशीष चौधरी का संबंध सामने वाली घर की लड़की से रहा है। लड़की का परिवार उसकी शादी उससे नहीं करना चाहता था। इस कारण आशीष ने इस घटना को अंजाम दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal