हैदराबाद : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की और वह अर्धशतक बनाकर आउट हुए। शॉ ने बेहतरीन 70 रनों की पारी खेली। पृथ्वी ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में बेहतरीन 70 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। शॉ ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए केवल 39 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा। जोमेल वारिकन ने हेटमायर के हाथों कैच आउट करा पृथ्वी की पारी को समाप्त किया। शॉ ने अपने 70 रनों की पारी के दौरान 53 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौका व 1 छक्का लगाया। अपनी पहली दो पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पृथ्वी भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। पृथ्वी ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मौजूदा श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में 134 रन की पारी खेली थी। पृथ्वी से पहले दिलावर हुसैन, कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal