नई दिल्ली : भारतीय पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप का पासपोर्ट खो गया है। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। वह इस वक्त एम्स्टर्डम में और उन्हें रविवार को डेनमार्क ओपन खेलने के लिए निकलना है। इन हालात में उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगायी है। पी. कश्यप डेनमार्क ओपन के लिए ओडेंसे जा रहे थे लेकिन बीती रात एम्सटर्डम में उनका पासपोर्ट खो गया। उन्हें रविवार को ओडेंसे रवाना होना है। कश्यप ने अपने पासपोर्ट के गुम होने की सूचना देते हुए ट्विटर पर लिखा,‘गुड मार्निंग मैम, मेरा पासपोर्ट बीती रात एम्सटर्डम में खो गया। मुझे डेनमार्क ओपन, फ्रेंच ओपन और सारलो ओपन के लिये जाना है। डेनमार्क का मेरा टिकट रविवार का है। मैं आपसे मदद का अनुरोध करता हूं। कश्यप राष्ट्रमंडल खेल 2014 के चैंपियन हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal