लखनऊ : यूपी सरकार ने शनिवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें तेज तर्रार अधिकारी व एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात जोगेन्द्र कुमार को फैजाबाद का जिला कप्तान बनाया है। जबकि अभी तक एसएसपी फैजाबाद के पद पर तैनात अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा सत्येन्द्र कुमार सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक व सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से पुलिस उप महानिरीक्षक एटीसी सीतापुर बनाया गया है। जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक-अपर पुलिस अधीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से स्थानान्तरित करते हुए उन्हें सेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में नयी तैनाती दी गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal