लखनऊ/अमेठी: अमेठी में भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली का नौवां और अंतिम दिन अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (जीडी) पदों के चयन के लिए आयोजित किया गया। अयोध्या और अमेठी जिले से आए हुए अभ्यर्थियों ने सक्रिय भाग लेते हुए रैली को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचाया। इस चरण के लिए 1124 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
अभ्यर्थियों से कहा जाता है कि वे किसी भी धोकाधड़ी का शिकार न हों और सतर्क रहें। इस रैली के लिए आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस अमेठी द्वारा ही आधिकारिक ज्वाइनिंग पत्र जारी किए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति कहता है कि वह ज्वाइनिंग पत्र का आयोजन करेगा, तो वह झूठ बोल रहा होगा और ज्वाइनिंग पत्र नकली होगा। सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि इस तरह के धोकाधड़ी करने वालों से सतर्क रहें और ऐसे धोकाधड़ी करने वालों की संदेहपूर्ण गतिविधियों की सूचना दें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal