नई दिल्ली: चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को पुणे में खेले गए मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने 4000 आईपीएल रन पूरे कर लिए. उन्होंने इस मुकाबले में 16 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी से पहले उन्हीं की टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा भी 4000 आईपीएल रन पूरे कर चुके हैं. लेकिन धोनी, रैना और कोहली का इस दौरान एक खास कनेक्शन रहा.धोनी, कोहली और रैना का 'मई कनेक्शन', तीनों ने इस महीने में बनाया IPL का स्पेशल रिकॉर्ड

दरअसल धोनी ने 20 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 4000 रन पूरे किए. वहीं सुरेश रैना ने आईपीएल 2016 में 19 मई को 4000 रन पूरे किए. वहीं विराट कोहली ने इसी साल 18 मई को यह रिकॉर्ड बनाया. इन तीनों खिलाड़ियों के लिए मई का महीन खास रहा. दिलचस्प बात यह भी है कि यह लगातार 18, 19 और 20 मई को रिकॉर्ड बना है. धोनी ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए 4000 रन पूरे किए. लेकिन रैना ने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाड़ी थे. उन्होंने गुजरात की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

गौरतलब है कि धोनी ने 157 पारियां खेलते हुए 4007 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक जड़े. धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रहा है. उन्होंने 138.74 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं सुरेश रैना ने अब तक 170 पारियां खेलते हुए 4931 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 35 अर्धशतक जड़े. रैना ने 138.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रैना का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर नाबाद 100 रन रहा है. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अब तक 155 पारियां खेलते हुए 4948 रन बनाए. उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं.

बता दें कि आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में चार टीमों ने जगह बनाई है. इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं. इस सीजन में प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 मई को खेला जायेगा. वहीं एलिमिनेटर कोलकाता और राजस्थान के बीच खेला जायेगा. यह मैच ईडन गार्डन्स में 23 मई को आयोजित होगा. इसके बाद फाइनल मैच 27 मई को मुंबई में खेला जायेगा.