नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल ऑफर लेकर आया है, जो 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए ग्राहकों को एसबीआई के योनो (Yono) डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म से खरीददारी करनी होगी। साथ ही इससे पेमेंट भी किया जा सकेगा। एसबीआई ने योनो प्लेटफार्म को नवम्बर 2017 में लॉन्च किया था। एसबीआई के ग्राहक पेमेंट और खरीददारी करके 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शापिंग पर 10 से 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस बाबत एसबीआई के प्रबंध निदेशक पीके गुप्ता ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि एसबीआई ने योनो पर खरीददारी के लिए 85 ई-कॉमर्स कंपनियों से करार किया है। करार के मुताबिक ग्राहक फेस्टिवल ऑफर के दौरान खरीददारी पर बेहतरीन अनुभव का लाभ उठाएंगे। साथ ही आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर दिए जाएंगे।
इसके अलावा एसबीआई बैंक की ओर से फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि योनो से प्री अप्रूवल लोन लिया जा सकेगा। इसके लिए ग्राहकों को बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे करीब तीन करोड़ लोग जुड़े है। इसे एंड्राइड और आईओएस आधारित फोन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal