लखनऊ : लखनऊ रविवार देर शाम पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की फ्लीट को रोकने व काला झंडा दिखने वाले कांग्रसियों को हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हजरतगंज क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक, 31 अक्टूबर को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के अनावरण कार्यक्रम का निमंत्रण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्हें कार से हजरतगंज स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस लाया जा रहा था। इसी दौरान कांग्रेसी व सपा के लोगों ने गुजरात में उत्तर भारतियों पर हो रहे हमले को लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की फ्लीट के आगे काला झंडा दिखाए है। इस दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ कर कई कांग्रेसी को हिरासत में लिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal