लखनऊ : लेफ्टिनेंट जनरल वी साबिद सैयद, सेना मेडल, कमांडेंट, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज (ओआईसी) एएमसी रिकॉर्ड और एएमसी के कर्नल कमांडेंट को 29 जनवरी 2024 को लखनऊ छावनी स्थित नायक दीपक सिंह वीर चक्र परेड ग्राउंड में उनकी सेवानिवृत्ति से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनरल ऑफिसर 37 वर्षों की शानदार सैन्य सेवा के बाद 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल वी साबिद सैयद ने सम्मान परेड कमांडर कैप्टन एल लक्ष्मीनारायण द्वारा प्रस्तुत सम्मान गारद टुकड़ी का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान एएमसी सेंटर और कॉलेज, लखनऊ के सैन्य अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ), जवान और रंगरूट बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal