शिमला। जिला किन्नौर में अधिकारियों ने अनाधिकृत पौधों को मौके पर ही जला कर जिला के बागवानों को नुकसान से बचाया है। उपनिदेशक उद्यान विभाग जिला किन्नौर जे.आर अभिलाषी ने मंगलवार को बताया कि उद्यान विभाग व पुलिस विभाग किन्नौर की संयुक्त जांच दल ने जिला के चोरा बैरियर पर जब्त किए गए फलदार पौधों का निरीक्षण किया। यह पौधे जिला कुल्लू से बिना आवश्यक दस्तावेजों के जिला किन्नौर लाए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इन पौधों की जांच करने के उपरान्त पाया गया कि यह 1342 सेब के पौधे हिमाचल प्रदेश फल पौधशाला रजिस्ट्रीकरण एवं विनियमन अधिनियम-2015 एवं नियम-2020 के अंतर्गत अनाधिकृत थे। इन पौधों को मौके पर ही जला कर नष्ट कर दिया गया ताकि ये अनाधिकृत पौधे जिला किन्नौर के बागवानों तक न पहुंच पाए और बागवानों को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal