खगड़िया (बिहार) : शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता करने का बिहार पुलिस एसोसिएशन की खगड़िया इकाई ने निर्णय लिया है। सोमवार को आयोजित बैठक के बाद एसोसिएशन की ओर से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एसोसिएशन के इस निर्णय से एसपी को अवगत कराया गया है। एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सह महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के अक्टूबर के वेतन से एक दिन की वेतन कटौती कर शहीद दरोगा के परिवार को रुपये भेजे जाएंगे। खगड़िया जिले से पहले समस्तीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने ऐसा निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि पसराहा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह डकैतों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal